हॉन्गकॉन्ग ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, हार्दिक को मिला आराम

बुधवार, 31 अगस्त 2022 (19:15 IST)
एशिया कप के दूसरे मुकाबले में हॉंगकॉंग के कप्तान ने रोहित शर्मा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मंगलावार का मैच छोड़ दे तो अब तक जितने भी मैच हुए हैं उसमें टॉस जीतकर टीमें गेंदबाजी कर रही है। लेकिन सभी टीमें अब तक सिर्फ बाद में बल्लेबाजी कर के ही जीत रही है। इस कारण हॉंगकॉंग ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

A look at #TeamIndia’s playing today.

1 change as Hardik Pandya has been rested and Rishabh Pant replaces him. https://t.co/9txNRez6hL#INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/jLYqBBja3R

— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है और उनकी जगह ऋषभ पंत को खिलाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी