मिशेल से बहुत कुछ सीखने को मिला : तारे

गुरुवार, 19 नवंबर 2015 (15:36 IST)
मुंबई। रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्‍तानी कर रहे आदित्‍य तारे ने आईपीएल टीम के पूर्व साथी और संन्‍यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।

 
तारे ने कहा‍ कि आईपीएल में आप कई अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ियों से घिरे रहते हो और आपको बहुत चीजें सीखने को मिलती हैं। मिशेल उन्‍हीं में से एक है और उनके साथ खेलने में मुझे मजा आया। मैंने उन्हीं से फिटनेस पर कड़ी मेहनत करना सीखा। वे कभी भी अभ्यास सत्र नहीं छोड़ते हैं। 
 
मिशेल जॉनसन ने 2013 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व किया था। इसी साल मुंबई इंडियंस ने आईपीएल और चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता था। मिशेल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्‍ट के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया।
 
तारे ने बताया कि मिशेल जब मुंबई इंडियंस के साथ थे, तब मैंने उनके साथ अच्‍छा समय बिताया। वे बहुत ही सरल स्‍वभाव के हैं तथा उनके चेहरे पर हमेशा मुस्‍कान रहती है। वे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैदान पर आक्रामक और मैदान के बाहर काफी नम्र स्‍वभाव के हैं। 
 
तारे ने कहा कि मिशेल को अपने टीम के साथियों की फिक्र लगी रहती है और वे हमेशा जीतना चाहते हैं। वे लगातार 150 केएमपीएच की गति से गेंद फेंकते हैं। मैंने उनके खिलाफ अभ्‍यास सत्र में कीपिंग की है और उनके पास नैसर्गिक गति है। उनकी गेंदबाजी अन्‍य गेंदबाजों से अलग है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें