इंग्लैंड को Bazball तरीका अपनाने के बाद से Test Cricket में अच्छी सफलता मिली है। टीम को हालांकि इस रवैये के कारण कुछ अहम मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है, जिसमें Ashes Series के मैच भी शामिल है। इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली एशेज श्रृंखला को 2-2 से डॉ खेला था।
वॉन ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, इंग्लैंड एक ऐसी टीम बन गई है जिसकी बहुत अधिक आलोचना नहीं की जा सकती है क्योंकि उन्हें खेलते हुए देखना बहुत अच्छा है। हम मौजूदा टीम के खेल से बहुत प्रभावित होते हैं और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बड़े पैमाने पर सुधार किया है।
उन्होंने कहा, मुझे हालांकि चिंता है कि कहीं वे एक ऐसी टीम न बन जाए जो इतना शानदार करने के बाद भी अधिक मैच जीतने में सफल ना रहे। जब उन्हें एशेज श्रृंखला जीतनी चाहिए थी तब वे नहीं जीत सके और अब उन्होंने भारत को श्रृंखला में वापसी का मौका दे दिया है। यह तब हुआ जब भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई बड़े नाम मौजूद नहीं थे। (भाषा)