7 सदस्यों को ICC देगा 1 करोड़ डॉलर

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (18:38 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 7 पूर्णकालिक सदस्य बोर्डों को टेस्ट क्रिकेट प्रारूप को मजबूत एवं लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से टेस्ट क्रिकेट कोष के तहत अगले 8 वर्षों में 1 करोड़ डॉलर की राशि वितरित करेगा।
 
गत वर्ष भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी की संचालन परिषद में प्रभुत्व हासिल करने के बाद टेस्ट क्रिकेट कोष बनाने की घोषणा की गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अलावा वैश्विक क्रिकेट संस्था जनवरी 2016 से प्रतिवर्ष अगले 8 सालों तक यह राशि वितरित करेगा। प्रत्येक सदस्य को प्रतिवर्ष 12.5 लाख डॉलर मिलेंगे।
 
मौजूदा घोषणा से साफ है कि प्रत्येक सदस्य को 8 वर्षों की समयसीमा में कुल 1 करोड़ डॉलर मिलेंगे।  हालांकि यह राशि 1.25 करोड़ की उस वित्तीय मदद से कम है जिसकी घोषणा गत वर्ष ईसीबी के  अध्यक्ष और आईसीसी में कार्यकारी समिति के सदस्य जाइल्स क्लार्क ने की थी। 
 
आईसीसी की योजना टेस्ट क्रिकेट कोष से जनवरी की शुरुआत में ही करीब 6 लाख डॉलर के भुगतान की  है जबकि बाकी के 6 लाख 50 हजार डॉलर की राशि जुलाई तक छोटे सदस्य देशों को की जाएगी।
 
आईसीसी वर्ष 2023 तक सदस्य देशों को वर्ष में 2 बार राशि का भुगतान करेगा। आईसीसी ने कहा कि  उनकी योजना शीर्ष 3 क्रिकेट देशों के अलावा बाकी सदस्य देशों में भी टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय और  मजबूत बनाने की है। 
 
चूंकि सभी क्रिकेट बोर्ड पहले ही वर्ष 2023 तक के लिए अपने कार्यक्रम को तय कर चुके हैं, ऐसे में  टेस्ट क्रिकेट कोष के इस्तेमाल की संभावना कम है लेकिन उम्मीद है कि क्रिकेट बोर्डों को इस भुगतान से अपने टेस्ट सीरीज के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी।
 
हालांकि आईसीसी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस कोष का इस्तेमाल बोर्ड कैसे करेंगे और टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में उनकी जवाबदेही कैसे तय की जाएगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें