आईसीसी चुनाव की निगरानी इस संस्था के स्वतंत्र ऑडिट समिति चेयरमैन करेंगे। चुनाव के लिए सभी मौजूदा और पूर्व आईसीसी निदेशक योग्य होंगे। उम्मीदवार का नामांकन साथी आईसीसी निदेशक कर सकता है। एक निदेशक को केवल एक ही नामांकन का अधिकार होगा। कम से कम दो पूर्ण सदस्य निदेशकों का समर्थन रखने वाले नामित व्यक्ति को चेयरमैन के लिए उम्मीदवार के रूप में रखा जाएगा। (वार्ता)