'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी' के टिकटों की भारी मांग

बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (17:31 IST)
लंदन। अगले साल इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टिकटों की भारी मांग है तथा कम से कम 60 देशों ने टिकटों के लिए आवेदन समय के दौरान 4,17,000 टिकटों के लिए आवेदन किया। 
आलम यह है कि 15 में से 11 मैचों के लिए तय से अधिक टिकटों की मांग की गई  है। बाकी टिकट 27 अक्‍टूबर दो बजे से आईसीसी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। सबसे अधिक टिकटों की मांग भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और फाइनल मैचों के लिए है। इसके अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच शुरुआती मैच तथा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को भी अधिक से अधिक दर्शक देखना चाहते हैं।
 
आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, केवल ब्रिटेन ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई  है। 15 में से 11 मैचों के टिकटों के लिए अधिक मांग से इस खेल और चैंपियंस ट्रॉफी की लोकप्रियता का पता चलता है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि अभी तक टूर्नामेंट के इतने अधिक टिकट बिक गए हैं। इससे हम अब बाकी टिकटों को बेचने और प्रत्‍येक मैच के लिए  सर्वश्रेष्ठ संभव माहौल तैयार करने पर ध्यान दे सकते हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें