न्यूजीलैंड ने काफी तेज शुरूआत की थी। मार्टिन गुप्टिल (33) और ल्यूक रोंची (16) ने चौके लगाए। तसकीन अहमद ने अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को आठवें ओवर में सफलता दिलाई, जब रोंची ने मिड ऑन पर मुस्ताफिजूर रहमान को कैच दिया। गुप्टिल 13वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे, जिन्हें रूबेल हुसैन ने पगबाधा आउट किया।