भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत रही थी यादगार

गुरुवार, 25 मई 2017 (18:44 IST)
नई दिल्ली। वर्ष 1998 में बांग्‍लादेश के ढाका में हुई पहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी वर्ल्डकप का नाम दिया गया था और इसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत यादगार रही थी। हालांकि बांग्‍लादेश की टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी।
        
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एकदिवसीय विश्वकप के साथ साथ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में की जिसका आयोजन ढाका में किया गया। हालांकि बांग्‍लादेश की टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थी लेकिन बांग्‍लादेश के लोगों ने इस टूर्नामेंट को हाथोंहाथ लेकर पहली बार में ही लोकप्रिय बना दिया।
        
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच एक प्री क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया जिसे न्यूजीलैंड ने जीतकर क्वार्टरफाइनल में स्थान बनाया। आठ टीमों के क्वार्टरफाइनल में भारत का मुकाबला बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। 
         
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने प्रिय प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अक्टूबर 1998 को इस मैच में एक और मास्टर क्लास पारी खेली। सचिन ने 128 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 141 रन बनाए। सचिन 46वें ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हुए। राहुल द्रविड़ ने 48 और अजय जडेजा ने 71 रन बनाए। ये दोनों खिलाड़ी भी रनआउट हुए। भारत ने आठ विकेट पर 307 रन का विशाल स्कोर बनाया।
       
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्क वॉ के 74 रन के बावजूद 48.1 ओवर में 263 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 44 रन से जीत लिया। सचिन ने गेंदबाजी में भी तगड़े हाथ दिखाते हुए 38 रन पर चार विकेट झटक लिए और मैन ऑफ द मैच बने।
               
भारत का सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के साथ मुकाबला हुआ। भारतीय टीम ने सौरभ गांगुली के 83 और रॉबिन सिंह के नाबाद 73 रन से छह विकेट पर 242 रन बनाए। सचिन इस बार आठ रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने शिवनारायण चंद्रपाल (74) और कप्तान ब्रायन लारा (नाबाद 60) के अर्धशतकों से 47 ओवर में चार विकेट पर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 92 रन से पराजित किया।
               
फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवर में 245 रन बनाए  जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 47 ओवर में छह विकेट पर 248 रन बनाकर खिताब जीत लिया। जैक्स कैलिस मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें