भारत-पाकिस्तान मुकाबले के हाईलाइट्‍स

रविवार, 4 जून 2017 (23:59 IST)
बर्मिंघम। चैम्पियंस ट्रॉफी के 'महामुकाबले' में आज भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 124 रनों से रौंदकर सबसे बड़ी जीत हासिल की। टॉस हारने के बाद भारत ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को मजाक बनाते हुए 48 ओवर के मैच में तीन विकेट खोकर 319 रन ठोंक डाले। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 91, विराट ने नाबाद 81 और शिखर धवन ने 68 और बुखार के बाद सीधे मैच में लौटे युवराज सिंह ने 53 रन ठोंके। जवाब में पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी। भारत-पाकिस्तान मुकाबले के हाईलाइट्‍स...
 
भारत की पाकिस्तान पर 124 रनों से सबसे बड़ी जीत
पाकिस्तान का नौंवा विकेट हसन अली का खोया 
* पाकिस्तान का दसवां विकेट मैदान पर नहीं आया
* वहाब रियाज पैर में मोंच के कारण मैदान पर नहीं आ सके
* भारत की तरफ से उमेश यादव ने 3 विकेट लिए
* हार्दिक पांड्‍या और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट आपस में बांटे
 
* पाकिस्तान का आठवां विकेट पैवेलियन लौटा...
* उमेश यादव की गेंद पर मोहम्मद आमिर (3) को केदार जाधव ने लपका

पाकिस्तान का सातवां विकेट आउट...
* हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर सरफराज अहमद (15) धोनी के दस्तानों में लपके गए
* पाकिस्तान का स्कोर 29.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन
* पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के महल की तरह ढह गई..एक भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई
 
पाकिस्तान का छठा विकेट भी पैवेलियन लौटा...
* इमाद वसीम को हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर केदार जाधव ने लपका
* 27.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट खोकर 135 रन 
पाकिस्तान ने पांचवां विकेट गंवाया..
मोहम्मद हफीज 37 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने
26.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट खोकर 131 
 पाकिस्तान ने चौथा विकेट शोएब मलिक का गंवाया
* पाकिस्तान पर संकट गहराने लगा है
* चौथे विकेट के रुप में उसने शोएब मलिक (15) को खोया, चिन्हें जडेजा ने रन आउट किया
* पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन 
* मोहम्मद हफीज 26 और सरफराज अहमद 1 रन पर नाबाद 
* पाकिस्तान को मैच में शेष बचे 17 ओवरों में जीत के लिए 172 रनों की जरूरत
 
 
* 23 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 113 रन बनाए हैं
* मोहम्मद हफीज 23 और शोएब मलिक 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं
पाकिस्तान का तीसरा विकेट आउट...
* अजहर अली (50) को रवींद्र जडेजा की गेंद पर हार्दिक पांड्‍या ने लपका
* अजहर स्वीप करके छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए 
* पाकिस्तान का स्कोर 20.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 91 रन
 
पाकिस्तान ने दूसरा विकेट गंवाया...
* बाबा आजम को 8 रन पर उमेश यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लपका
* 12.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट खोकर 61 रन
* अजहर अली 37 और मोहम्मद हफीज 0 पर नाबाद

* 10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट खोकर 51 रन
* अजहर अली 36 और बाबर आजम 0 पर नाबाद 
* बर्मिंघम में इस वक्त धूप खिली हुई है और फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है 
 
* पाकिस्तान ने पहला विकेट गंवाया..अहमद शहजाद 12 रन पर आउट..
* भुवनेश्वर कुमार ने शहजाद (12) को नौंवे ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट किया
* 9 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट खोकर 47 रन
 
पाक को जीत के लिए अब मिला 289 का लक्ष्य : बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान की मुसीबतें कम नहीं हुई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत उसे पहले जीत के लिए 324 रनों का टारगेट मिला था। मैच में पाकिस्तान की पारी शुरु ही हुई थी फिर से बारिश ने मैच को रोकने पर मजबूर कर दिया है। खेल रोके जाने के वक्त तक पाकिस्तान ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 22 रन बना लिए थे। एक बार फिर डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया और अब उसे जीत के लिए 41 ओवरों में 289 रनों का लक्ष्य मिला।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लाइव स्कोरकार्ड 
* डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 48 ओवर में 324 रनों का टारगेट मिला
* 48 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 319 रन
* विराट कोहली 81 और हार्दिक पांड्‍या 20 रन पर नाबाद रहे
* विराट ने 68 गेंदों का सामना किया और 6 चौके के अलावा 3 छक्के जड़े
* हार्दिक पांड्‍या ने केवल 6 गेंदों पर लगातार तीन छक्कों के साथ 20 रन ठोंके 
* हार्दिक पांड्‍या ने पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम को दिन में तारे दिखा दिए 
* पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों ने बहुत सारे लड्‍डू कैच टपकाए
* बर्मिंघम में जब 48वां और आखिरी ओवर चल रहा था 
 

* 47 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 296
* विराट कोहली 77 और हार्दिक पांड्‍या 1 रन पर नाबाद
* युवराज सिंह 53 रन पर हसन अली की गेंद पर पगबाधा आउट...
 
* 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 285 रन
* विराट कोहली 67 और युवराज सिंह 53 रन पर नाबाद 
* 46वें ओवर में भारत ने सिर्फ 5 गेंद पर 21 रन निकाले
* गेंदबाज वहाब रियाज के पैर में मोंच 
 
* भारत का स्कोर 45.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 285 रन 
* 45वें ओवर में भारत ने 17 रन निकाले, एक बहुत अच्छा ओवर..
* विराट कोहली ने इस ओवर में एक छक्का और 2 चौके जड़े
* 45 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 264 रन
* इससे पहले 44वें ओवर में विराट कोहली का आसान कैच फहीम अशरफ ने छोड़ा 
* भारत के लिहाज से 43वां ओवर काफी अच्छा रहा जिसमें भारत ने 12 रन निकाले
* युवराज सिंह ने हसन अली के इस ओवर में चौका और छक्का जड़ा
* 43 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 242 रन
* युवराज 37 और विराट 42 रन पर नाबाद। दोनों के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी
 
* 41 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और भारत ने 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए हैं
* विराट कोहली 39 और युवराज सिंह 20  रन बनाकर क्रीज पर हैं
* मैच के शेष 7 ओवर में भारत की तरफ से धुंआधार बल्लेबाजी देखनी बाकी है

*  9 रन के निजी स्कोर पर युवराज सिंह का लड्‍डू कैच पाक क्षेत्ररक्षक हसन अली ने छोड़ा
* 39 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 206 रन
* विराट को हली 34 और युवराज सिंह 9 रन पर नाबाद 
 
* भारत का दूसरा विकेट आउट...रोहित शर्मा 9 रन से शतक चूके
* रोहित शर्मा (91) रन पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए 
* विराट ने नजदीक का रन लेना चाहा। रोहित का बल्ला क्रीज में हवा में रह गया
* तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया... रोहित ने 119 गेंदों का सामना किया 
* भारत ने दूसरा विकेट 36.4 ओवर में 192 रनों पर गंवाया
 
* 36 ओवरों की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 189 रन
* रोहित शर्मा 89 और विराट कोहली 28 रन पर नाबाद
* रोहित शर्मा लगातार उम्दा स्ट्रोक खेलकर दर्शकों की दाद बटोर रहे हैं
 
* बारिश रुकी और मैच एक बार फिर शुरू...
* बारिश की वजह से अंपायरों ने मैच को 48 ओवर का किया
* बर्मिंघम में फिलहाल बारिश रुकी हुई है जिससे क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे खिल गए
* मैच में एक बार फिर बारिश ने बाधा डाली है
* दर्शकों ने छाते खोले और ग्राउंड पर कवर्स लेकर दौड़ पड़े मैदानकर्मी 
* दोनों बल्लेबाज और पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षक भी पैवेलियन की तरफ दौड़ पड़े
* 33.1 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 173 रन 
* रोहित शर्मा 77 और विराट कोहली 24 रन पर नाबाद
* बारिश के कारण फिलहाल मैच रोक दिया गया है 
* इससे पहले 9.5 ओवर में बारिश ने मैच में खलल डाला था
* इस मैच को देखने के लिए भारत से कई फिल्मी सितारे बर्मिंघम पहुंचे हैं
* दर्शक दीर्घा में फिल्म स्टार रणबीर कपूर तिरंगे को लहराकर बल्लेबाजों का जोश बढ़ा रहे हैं
* विराट और रोहित कमजोर गेंदों पर भूखे शेर की तरह टूट पड़ते हैं 
* यही नहीं, ये दोनों बल्लेबाज नजदीकी रन भी लेकर स्कोर बोर्ड को गतिमान रख रहे हैं
* भारत की यही रन गति रही तो स्कोर 280 से 300 रन बनने का अनुमान लगाया जा रहा है
 
32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 171 रन
* रोहित शर्मा को अब गेंद फुटबॉल नजर आ रही है और वे अपने मनअनुरूप स्ट्रोक्स खेल रहे हैं
* पाकिस्तान के कप्तान सरफराज गेंदबाजी में बदलाव जरूर कर रहे हैं लेकिन सब बेअसर 
* रोहित और विराट स्ट्राइक रोटेड करके भारतीय स्कोर में लगातार इजाफा करते जा रहे हैं
* रोहित को देखकर विराट ने भी अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है
* शार्ट पिच गेंदों को वे चौके के लिए भेजने में कोई कंजूसी नहीं कर रहे हैं
* रोहित शर्मा 76 और विराट कोहली 23 रन पर नाबाद 
 
* 29 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 161 रन
* रोहित शर्मा 74 और विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
* शेष 21 ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों के पास एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का सुनहरा मौका

* भारत को पहला झटका...शिखर धवन आउट...
* भारत ने पहला विकेट 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन का गंवाया
* शोएब खान की गेंद पर शिखर का कैच अख्तर अली ने लपका
* धवन ने 65 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली
* 24.3 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 136 रन 
* रोहित शर्मा 64 रन पर नाबाद हैं जबकि नए बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर पहुंचे
 
* शिखर धवन का अर्द्धशतक
 * रोहित शर्मा ने 72 गेंदों पर बनाए 55 रन 
* रोहित शर्मा का अर्द्धशतक 
* 19 ओवर में भारत ने बनाए 95 रन
* रोहित शर्मा 36 और शिखर धवन 28 रनों पर खेल रहे हैं 
 
* 15 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 67 रन
 * 11 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 53 रन। 
* रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी। 
*  बारिश बंद, भारत-पाक मैच फिर शुरू
* बारिश बंद, कुछ ही देर में शुरू होगा मैच
* खेल रुकने तक भारत ने 9.5 ओवर में 46 रन बना लिए थे। 
* भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया, खेल रुका।
* सातवें ओवर में मोहम्मद आमिर की गेंद पर रोहित शर्मा का कैच छूटा। इस समय टीम इंडिया का स्कोर 25 रन था। 

* टीम इंडिया की धीमी शुरुआत, चार ओवर बाद भारत का स्कोर नौ रन।
* पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पहला ओवर मेडन डाला। 
* शुरू हुआ महामुकाबला, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की।
* बल्लेबाजों में केदार जाधव को दिनेश कार्तिक पर तरजीह दी गई है।
* रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत।
 
* भारत इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतर रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा आलराउंडर की भूमिका में रहेंगे।
* भारत ने इस मैच में मोहम्मद शमी और आर अश्विन को अंतिम 11 में शामिल नहीं किया।
* पाकिस्तान ने पिछले अभ्यास मैच में शानदार तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले फहीम अशरफ को अंतिम एकादश से बाहर रखा है।  
* पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें