मनोबल बनाए रखने उतरेगी टीम इंडिया

सोमवार, 29 मई 2017 (19:14 IST)
लंदन। गत चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में कमाल का खेल दिखाया था और अब वह मंगलवार को यहां ओवल मैदान में बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने आखिरी अभ्यास मैच में जबरदस्त खेल के साथ मुख्य टूर्नामेंट से पूर्व मनोबल और आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए खेलेगा।
         
भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था और अब उस ताज को बचाने की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली पर है जो युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की मदद से इतिहास दोहराने की चुनौती संभाल रहे हैं। 
 
भारत को ग्रुप बी में अपना पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से चार जून को खेलना है और ऐसे में तैयारियों के लिहाज से भारत के पास बांग्‍लादेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाला मैच आखिरी मौका भी है। 
      
भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी आईपीएल में डेढ़ महीना खेलने के बाद ब्रिटेन पहुंचे हैं और उन्होंने थकान और टी-20 से कम समय में 50 ओवर प्रारूप में खुद को ढालने की चिंताओं को पहले अभ्यास मैच में अपने खेल से लगभग दूर कर दिया, जहां वर्षा प्रभावित मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से 45 रन से मैच जीता था।
         
टीम इंडिया ने पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जहां गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उसने संतुलित प्रदर्शन किया। फिटनेस को लेकर चिंता का सबब बने हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में अपनी अहमियत को साबित कर तीन विकेट निकाले तो आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाज रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी तीन विकेट निकाले।    
 
आईपीएल के दसवें संस्करण से बाहर रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस पर भी सभी की निगाहें थीं और उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ मैच में संतोषजनक गेंदबाजी से सकारात्मक संकेत दिए हैं। अश्विन ने इस मैच में 5.33 के इकोनोमी रेट से 32 रन देकर एक विकेट निकाला था। इसके अलावा आईपीएल में इस बार निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने मात्र आठ रन पर दो विकेट लेकर प्रभावित किया।
       
कंधे की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहे और फिर टूर्नामेंट में बहुत बड़ी पारियां नहीं खेल सके कप्तान विराट की फार्म भी चिंता का सबब बनी हुई थी जिन्होंने नाबाद 52 रन की पारी खेलकर राहत दी है। विराट ने 55 गेंदों की पारी में छह चौके भी जड़े। इसके अलावा शिखर धवन ने 40 रन बनाए थे।  
        
हालांकि पिछले मैच में तबीयत खराब होने की वजह से नहीं खेल सके ऑलराउंडर युवराज सिंह और निजी कारणों से देर से पहुंचे रोहित शर्मा पर अब बांग्‍लादेश के खिलाफ अभ्यास में सभी की निगाहें रहेंगी। उम्मीद है कि इस मैच में दोनों खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका मिले क्योंकि इससे पहले ये ट्रेनिंग भी नहीं कर सके हैं।
        
पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही हाईवोल्टेज मुकाबले से पूर्व बांग्‍लादेश के खिलाफ यह मैच इन दोनों बल्लेबाजों के लिए  तैयारी के लिहाज से आखिरी मौका होगा। युवराज ने आईपीएल में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, इसलिए  उनकी फार्म को आंकने के लिए  यह जरूरी मैच है। 35 वर्षीय युवी ने भारतीय टीम के साथ अपना आखिरी वनडे इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में घरेलू मैदान पर खेला था, जहां उन्होंने 45 रन की अच्छी पारी खेली थी। 
         
विराट भी कह चुके हैं कि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनकी सबसे ज्यादा अहमियत है और ऐसे में युवराज को भरोसा बनाए रखना जरूरी होगा। वहीं आईपीएल में पूरा सत्र खेलने और टीम मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित के लिए भी 50 ओवर प्रारूप में खुद को ढालने के साथ इस प्रारूप में अपनी फिटनेस साबित करना जरूरी होगा। 
          
दूसरी ओर बांग्‍लादेश को भी कम नहीं आंका जा सकता है जिसने भले ही अपना पिछला मैच दो विकेट से पाकिस्तान से गंवाया हो, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाते हुए 50 ओवर में 341 का पहाड़नुमा स्कोर बनाया था। इसमें तमीम इकबाल, इमरूल काएस और मुशफिकुर रहीम की पारियां अहम थीं तो गेंदबाजों में मेहदी हसन मिराज, मोसादेक हुसैन और शाकिब अल हसन उसके अहम खिलाड़ी हैं। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें