शुरू हो सकती हैं आईसीसी की टेस्ट और वनडे लीग

शुक्रवार, 23 जून 2017 (20:59 IST)
लंदन। टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में क्रिकेट लीगें निकट भविष्य में हकीकत बनने जा रही हैं, जिसके लिए  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) ने मसौदा तैयार कर लिया है।
        
आईसीसी के विकल्प सी के मुताबिक टेस्ट लीग 2019 में कराई जा सकती है, जिसमें नौ टीमें घरेलू एवं विदेशी जमीन पर, के आधार पर चार व में 12 टेस्ट सीरीज खेलेंगी। 
 
हालांकि टेस्ट दर्जा पाने वाली आयरलैंड, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीम को निचली रैंकिंग के कारण इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसमें वनडे लीग का भी प्रस्ताव है जिसमें 2020 से दो वर्षों की अवधि में शीर्ष 13 टीमें हिस्सा लेंगी।
       
आईसीसी अब बोर्ड की बैठक में विकल्प सी को मंजूरी देने पर विचार कर रहा है। आईसीसी के नये संविधान का विरोध कर रहे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है, जिसकी टीम फिलहाल दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है। 
 
यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो आईसीसी इसके लिए तारीखें भी सुनिश्चित कर सकती है जिसे अक्टूबर में आईसीसी की बैठक में सीईसी को पेश किया जा सकता है।
         
वैश्विक संस्था नई टेस्ट लीग को 2019 विश्वकप के तुरंत बाद शुरू कर सकता है जो अगले विश्वकप 2023 तक चलेगी। यह अवधि के अंत में शीर्ष दो टीमों के बीच प्लेऑफ के साथ संपन्न होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें