आईसीसी ने डुप्लेसिस पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (17:22 IST)
दुबई। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। आईसीसी ने बयान में पुष्टि की है कि हाल में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की जीत के दौरान टीम की अगुआई करने वाले डुप्लेसिस पर आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.2.9 के उल्लंघन आरोप लगाया गया है, जो गेंद की स्थिति में बदलाव करने से संबंधित है।
आईसीसी ने बयान में कहा कि टेलीविजन फुटेज देखने के बाद लगता है कि मंगलवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस गेंद पर कृत्रिम चीज लगा रहे हैं जिसके बाद उन पर आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.2.9 के उल्लंघन का आरोप लगा है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने आचार संहिता के नियम 3.1.3 के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए ये आरोप लगाए हैं।
 
डुप्लेसिस ने दोष स्वीकार करने से इंकार किया है और ऐसे में आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के एंडी पाइक्राफ्ट मामले की सुनवाई करेंगे। यह कथित घटना मंगलवार सुबह हुई थी, जब टीवी फुटेज में लगा कि गेंद की स्थिति बदलने के लिए डुप्लेसिस गेंद पर लार लगा रहे हैं, जो मिंट या टॉफी खाने से बना कृत्रिम पदार्थ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें