आईसीसी ने इंटेल को बनाया इनोवेशन पार्टनर

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (19:59 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक जून से इंग्लैंड में शुरु होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए इंटेल को अपना इनोवेशन पार्टनर बनाया है।
        
आईसीसी और इंटेल का यह करार चैंपियंस ट्रॉफी को पहला 'स्मार्ट क्रिकेट टूर्नामेंट' बना देगा। अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत आईसीसी इंटेल के सहयोग  से क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट के अनुभव को पूरी तरह बदल देगी, जिससे कोचों तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
       
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, यह आईसीसी के लिए एक आकर्षक घोषणा है क्योंकि हम क्रिकेट प्रेमियों के अनुभव और क्रिकेट खेल को बेहतर बनाने के लिए इनोवेशन और तकनीक के प्रयोग पर केंद्रित हैं। 
 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए इंटेल के साथ हम जिन नए प्रयोगों पर काम कर रहे हैं, वे इससे पहले इस खेल में कभी नहीं देखे गए। मुझे आईसीसी परिवार में उनका स्वागत करते खुशी हो रही है।
         
इंटेल स्पोर्ट्स ग्रुप के महाप्रबंधक जेम्स करवाना ने कहा, क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इनोवेशन पार्टनर के रूप में हम इससे जुड़कर उत्साहित हैं। इस खेल में डाटा विश्लेषण के नए स्तरों का समावेश करने के अपने प्रयास के तहत हम इस टूर्नामेंट में तकनीक की नई रेंज का प्रयोग करेंगे जिससे खेल में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें