आईसीसी ने होल्डर को लगाई फटकार

मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (23:30 IST)
हेडिंग्ले। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान अभद्र व्यवहार करने के लिए कड़ी फटकार लगाई  है। 
        
आईसीसी ने होल्डर को आचार संहिता की धारा 2.1.4 के अंतर्गत दोषी पाया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई। होल्डर ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अपने टीम साथी को दो बार अपशब्द बोले थे। होल्डर साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड द्वारा एक आसान कैच छोड़ देने के बाद झल्ला गए थे और उन्होंने अपशब्द बोल दिए।
        
मैदानी अंपायरों ने मैच रैफरी से इसकी शिकायत की। मैच रैफरी ने होल्डर को धारा 2.1.4 के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि पिछले 24 महीनों के दौरान होल्डर को मैदान पर गलत व्यवहार के लिए चार डीमेरिट अंक मिले हैं। यह अंक बढ़ने की दशा में उन्हें निलंबन झेलना पड़ सकता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें