विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर

रविवार, 17 मार्च 2019 (18:06 IST)
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग की बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर बरकरार है।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला में 310 रन बनाने के बाद कोहली पहले स्थान पर काबिज रहे, जबकि एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस श्रृंखला में 202 रन के बूते रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा है। 
 
केदार जाधव के हरफनमौला खेल ने उन्हें 5 मैचों की श्रृंखला के बाद 11 स्थानों के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर पहुंच गए है। इस श्रृंखला को भारत ने 2-3 से गंवा दिया। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शनिवार को केपटाउन में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू श्रृंखला में टीम की 5-0 से जीत में बड़ी भूमिका निभाने के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया। 
 
बाएं हाथ के 26 साल के इस बल्लेबाज ने श्रृंखला में 353 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन से उन्होंने रैंकिंग में 4 स्थानों का सुधार किया और श्रृंखला में 'मैन ऑफ द सीरीज' भी रहे। न्यूजीलैंड के दिग्गज रोस टेलर तीसरे स्थान पर बने हुए है।
गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 774 अंक के साथ शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट लेकर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई और अफगानिस्तान के राशिद खान को तीसरे पायदान पर धकेल दिया है। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट चटकाने के बाद 7 स्थानों का सुधार किया। वह रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए। 
 
हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में राशिद खान शीर्ष पर बने हुए है। शीर्ष पांच में हांलाकि कोई भी भारतीय नहीं है। एकदिवसीय टीम रैंकिंग में इंग्लैंड पहले और भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है।

न्यूजीलैंड मामूली अंतर से दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को धकेल कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका को एक अंक का फायदा हुआ है जबकि श्रीलंका को दो अंक का नुकसान हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी