ICC ने महिला T20 World Cup को बांग्लादेश से यूएई शिफ्ट किया

WD Sports Desk

बुधवार, 21 अगस्त 2024 (11:07 IST)
Women's T20 World Cup 2024 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)  ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के सत्ता से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में व्याप्त अशांति के कारण महिला टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित किया जाएगा।
 
इस खेल के वैश्विक संचालक ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले देशों की सरकारों द्वारा बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह के बाद  इस टूर्नामेंट का वहां आयोजन करना ‘संभव नहीं’ था।


ALSO READ: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भी विजेता रेस्टॉरेंट में परोस रही खाना
इस विश्व कप को तीन से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा। इसकी मेजबानी का अधिकार हालांकि बांग्लादेश के पास ही रहेगा जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वह राजस्व का अपना हिस्सा प्राप्त कर सके।

ALSO READ: Yuvraj Singh Biopic : युवराज पर जल्द ही बनेगी फिल्म, कौन निभाएगा क्रिकेटर का किरदार?
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने दक्षिण एशिया के इस देश में अशांति का जिक्र किये बिना कहा, ‘‘बांग्लादेश के लिए महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं करना निराशाजनक है क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक यादगार आयोजन की तैयारी की थी।’’
 
एलार्डिस ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ‘इसके आयोजन के लिए सभी विकल्प तलाशे हैं’।
 
उन्होंने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘...लेकिन कई भाग लेने वाली टीमों की सरकारों से यात्रा संबंधी सलाह का मतलब है कि वहां इसका आयोजन संभव नहीं था। बांग्लादेश हालांकि मेजबानी के अधिकार बरकरार रखंगा। हम निकट भविष्य में बांग्लादेश में एक आईसीसी वैश्विक टूर्नामेंट आयोजित करने की कोशिश करेंगे।’’
 
शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में 230 से अधिक लोग मारे गए हैं।
 
देश में एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया है और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को इसका मुख्य सलाहकार नामित किया गया है।
 
पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी माने जाने वाले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन भी देश छोड़कर भाग गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी