ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला मंगलवार को समाप्त हुई जिसे भारत ने 2-1 से जीता। राहुल 816 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह दूसरे स्थान पर काबिज बाबर आजम से 55 अंक पीछे हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (915 अंक) ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
राहुल ने कैनबरा में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 51 रन जबकि सिडनी में दूसरे मैच में उन्होंने 30 रन बनाए जिससे वह फिंच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने में सफल रहे।कोहली ने तीसरे और अंतिम टी20 में 85 रन की बेहतरीन पारी खेली जिससे वह एक पायदान ऊपर 8वें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा दो पायदान आगे पांचवें नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन भी शीर्ष दस में पहुंचने में सफल रहे जबकि अफगानिस्तान के दोनों स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान पहले दो स्थान पर बने हुए हैं।