विराट आईसीसी टीम के कप्तान, धोनी को जगह नहीं

सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (17:49 IST)
नई दिल्ली। ट्वंटी 20 विश्व कप के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे भारत के विराट कोहली को आईसीसी ने विश्व कप समाप्त होने के बाद घोषित अपनी टीम का कप्तान बनाया है लेकिन इसमें आश्चर्यजनक रूप से भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी गई है।        
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुरुष और महिला विश्व कप की समाप्ति के बाद दोनों वर्गों में अपनी एकादश की घोषणा की है जिसके साथ 12वां खिलाड़ी भी रखा गया है। आईसीसी ने इन टीमों में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर रखा है। 
 
पुरुष टीम में जहां प्लेयर आफ द टूर्नामेंट विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है वहीं महिला टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। पुष टीम में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं।
 
भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारी थी, जिसने फिर फाइनल में इंग्लैंड को हराकर विश्व खिताब जीता। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। भारतीय महिला टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी।

आईसीसी ने सोमवार को अपनी इस टीम की घोषणा की। विश्वकप टूर्नामेंट का महिला और पुरुष फाइनल रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज की टीमों ने खिताब जीते। आईसीसी की दोनों वर्गों की टीमों को पूर्व क्रिकेटरों और कमेंटेटरों के एक पैनल ने चुना है। इन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में उनके विभिन्न परिस्थितियों में प्रदर्शन, आंकड़ों के आधार पर चुना गया है।
 
पुरुष टीम में उपविजेता रही इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को चुना गया है जबकि विजेता रही वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों और भारत के दो खिलाड़ियों को चुना है। ऑस्ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से एक एक खिलाड़ी आईसीसी टीम का हिस्सा हैं। महिला वर्ग में सर्वाधिक चार खिलाड़ी न्यूजीलैंड की हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और चैंपियन वेस्टइंडीज की दो-दो खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान तथा दक्षिण अफ्रीका की एक-एक खिलाड़ी इसमें शामिल हैं।
 
विशेषज्ञ पैनल ने भारतीय उपकप्तान विराट को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की इस टीम का कप्तान चुना है जबकि वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को आईसीसी की महिला टीम के नेतृत्व के लिए चुना गया है। विराट और स्टेफनी दोनों को पुरुष और महिला वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया है।
 
पैनल में शामिल आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) तथा इस पैनल के प्रमुख ज्योफ एलाडाइस ने कहा, सभी विशेषज्ञों को इन टीमों को चुनने में बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ा और महिला तथा पुरुष वर्गों में 400 से अधिक खिलाड़ियों के आंकड़ों को देखने के बाद हमने इन टीमों को चुना है। हम इन खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं।
 
एलाडाइस ने कहा, मैं यह भी कहना चाहता हूं कि चयनकर्ताओं ने ऐसी संतुलित टीमों को चुना है जो किसी भी परिस्थतियों में विपक्षी टीमों को हरा सकते हैं। चयनकर्ता पैनल में एलाडाइस के अलावा, इयान बिशप, नासिर हुसैन, मेल जोंस, संजय मांजरेकर और लीसा स्थालेकर शामिल थे।
 
टीमें इस प्रकार हैं- (बल्लेबाजी क्रम से)
आईसीसी पुरुष टीम- जेसन राय(इंग्लैंड), क्विंटन डी काक (विकेटकीपर, दक्षिण अफ्रीका), विराट कोहली (भारत, कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), शेन वाटसन (ऑस्ट्रेलिया), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), मिशेल सेंटनेर (न्यूजीलैंड), डेविड विली (इंग्लैंड), सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज), आशीष नेहरा (भारत), 12वें खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्‍लादेश)।
 
आईसीसी महिला टीम-
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज, कप्तान), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), रेचेल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड, विकेटकीपर), दियांड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), सून लुस (दक्षिण अफ्रीका), लेग कैस्पेरेक (न्यूजीलैंड), आन्या श्रबसोल (इंग्लैंड), 12वीं खिलाड़ी अनाम अमीन (पाकिस्तान)। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें