भारत में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन पर 17.3 रेटिंग मिली जो 2007 विश्व टी20 फाइनल के बाद सर्वश्रेष्ठ रेट किया गया टी20 मैच है, जिसे 8.3 करोड़ दर्शकों ने देखा। भारत में टूर्नामेंट के कुल दश्रकों की संख्या 73 करोड़ रही, जो पिछले चरण से 114 प्रतिशत ज्यादा है।
पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स पर भारत बनाम पाकिस्तान को 14.5 रेटिंग मिली है, जो बांग्लादेश में 2014 में हुए चरण के इसी मुकाबले का 100 प्रतिशत ज्यादा है। टूर्नामेंट के दौरान दुनिया के 4.6 करोड़ लोग फेसबुक पर जुड़े रहे जबकि आईसीसी फेसबुक पेज पर लाइव 85 प्रेस कांफ्रेंस को एक करोड़ लोगों ने देखा। ट्विटर पर टूर्नामेंट संबंधित 5.75 अरब ट्वीट की गई और आईसीसी के इंस्टाग्राम पेज पर एक लाख फॉलोअर मार्क थे। (भाषा)