एडिनबर्ग में 27 जून को आईसीसी बोर्ड सदस्यों की बैठक में 4 दिवसीय टेस्ट क्रिकेट कराने के मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। टेस्ट क्रिकेट में 1 दिन कम हो जाने से मैच का पूरा कार्यक्रम बदलना होगा जबकि भारत को अपने 2016-17 क्रिकेट सत्र में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ कई टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में बीसीसीआई इस प्रस्ताव का विरोध कर सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि यह कारोबार होता तो इसे दोबारा किया जाता। यह केवल 4 दिवसीय क्रिकेट नहीं है बल्कि यह टेस्ट क्रिकेट को नया रूप देना है। अभी इस मामले पर कई सवालों के जवाब दिए जाने हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें मोहाली और नागपुर में हुए मैच सिर्फ 3 दिन तक ही चले थे जबकि दिल्ली में हुआ टेस्ट ही चौथे दिन तक खींच सका था।