ICC Test रैंकिंग में भारत की बल्ले-बल्ले, विराट के साथ Team India भी नंबर 1

बुधवार, 25 दिसंबर 2019 (00:42 IST)
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी 2019 का साल शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़ते हुए विराट इस साल का अंत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में करने जा रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) भी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 पर बनी हुई है।
 
विराट कोहली के 928 रेटिंग अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (864) साल का अंत नंबर 3 के रूप में करेंगे। चेतेश्वर पुजारा (791) ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है लेकिन रहाणे सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। उनकी जगह पाकिस्तान के बाबर आजम ने ली है।
 
आजम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद शतक और 60 रन बनाए थे तथा वह तीन पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारत की तरफ से शीर्ष 20 में शामिल अन्य बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (12वें) और रोहित शर्मा (15वें) शामिल हैं।
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने छठा स्थान बरकरार रखा है। बुमराह चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से ही बाहर हैं। गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स शीर्ष पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
 
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 360 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (216), पाकिस्तान (80), श्रीलंका (80), न्यूजीलैंड (60) और इंग्लैंड (56) का नंबर आता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी