पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हमारे पास आईसीसी ट्रॉफी, खासकर विश्व कप के लिए बेहतर योजना हो। अगर हमारी योजना सही रहती है तो हमारे पास चैंपियन बनने के लिए सभी संसाधन हैं।
पठान ने कहा कि भारत ने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप से पहले अंतिम एकादश बनाने के लिए काफी संघर्ष किया था। टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। टी-20 विश्व कप के पहले आयोजन (2007) की चैम्पियन रहीं भारतीय टीम का हिस्सा रहे पठान ने कहा कि भारतीय टीम में एकमात्र कमी यह थी कि हमारे पास विश्व कप से ठीक पहले नंबर चार का बल्लेबाज नहीं था।
हम अंतिम 11 में सही संयोजन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। भारत के लिए 120 एकदिवसीय और 29 टेस्ट खेलने वाले बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर आप 2019 टूर्नामेंट को देखते हैं, तो हमारी योजना ठीक नहीं थी। हमारे पास संसाधन हैं, हमारे पास खिलाड़ी हैं, हमारे पास फिटनेस है, हमारे पास विश्व चैंपियन बनने के लिए सब कुछ है। (भाषा)