वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में ये होगी टीम इंडिया

बुधवार, 30 मार्च 2016 (21:28 IST)
मुंबई। मुंबई के वानखेड़े में आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और वेस्टइंडीज की भिड़त होगी। सूत्रों के मुताबिक अंतिम ग्यारह में अंजिक्य रहाणे और मनीष पांडे को जगह मिल सकती है।
चोट के कारण ऑलराउंडर युवराज सिंह टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह मनीष पांडे को अंतिम ग्यारह में स्थान दिया जा सकता है, वहीं बैंच पर बैठे रहाणे को भी सेमीफाइनल में मौका मिल सकता है। खराब फार्म में चल रहे शिखर धवन की जगह रहाणे को मैदान में उतारा जा सकता है। धवन अभी तक बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें