पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन वेस्टइंडीज ने 40 ओवर में ही 5 विकेट पर 229 रन ठोंककर जीत हासिल कर ली। ओपनर केविन इमलाक (54) और कप्तान शिमरोन हैतमाएर (52) के अर्द्धशतक मसूद के शतक पर भारी पड़ गए।
इमलाक ने 76 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए जबकि हैतमाएर ने 42 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। शामर स्प्रिंगर ने 37 गेंदों में 37 रन, जेड गुली ने नाबाद 26 और कीमो पाल ने नाबाद 24 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 40 ओवर में जीत दिला दी।