आईसीसी की टीम में स्मृति मंधाना एकमात्र भारतीय

गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (23:03 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को वर्ष की आईसीसी महिला टीम की घोषणा कर दी जिसमें बल्लेबाज स्मृति मंधाना एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, वहीं न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को आईसीसी वनडे तथा ट्वंटी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
आईसीसी ने अपनी 12 सदस्यों वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टीम में अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को ट्वंटी-20 विश्वकप जिताने वाली स्टेफनी टेलर को कप्तान बनाया है जबकि न्यूजीलैंड की रिचेल प्रीस्ट को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। आईसीसी ने खिलाड़ियों का चयन 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर किया है।
 
20 साल की मंधाना ने अब तक 23 वन-डे में 30.47 के औसत से 701 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 102 है। इसके अलावा उन्होंने 27 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 17.66 के औसत से 424 रन बनाए हैं। ट्वेंटी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 52 है।
 
टीम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की दो-दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि भारत से स्मृति मंधाना और दक्षिण अफ्रीका की सूने लूस को इसमें जगह दी गई हैं। 12वीं खिलाड़ी के रूप में आयरलैंड की किम गार्थ को शामिल किया गया है।
वर्ष की आईसीसी महिला टीम इस प्रकार है- (बल्लेबाजी क्रम में)
सूजी बेटस (न्यूजीलैंड)
रिचेल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड) (विकेटकीपर)
स्मृति मंधाना (भारत)
स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) (कप्तान)
मेग लेनिंग (आस्ट्रेलिया)
एलिस पैरी (आस्ट्रेलिया)
हीटर नाइट (इंग्लैंड)
डियांड्रा डॉट्टिन (वेस्टइंडीज)
सूने लूस (दक्षिण अफ्रीका)
अन्या श्रबसोल (इंग्लैंड)
लीग कास्प्रेक (न्यूजीलैंड)
किम गार्थ (12वें) (आयरलैंड) (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें