महिला ट्वंटी-20 विश्वकप में विंडीज ने इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइलन में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

सोमवार, 19 नवंबर 2018 (16:18 IST)
गयाना। आईसीसी महिला ट्वंटी-20 विश्वकप में ग्रुप चरण के आखिरी दिन विंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला सुनिश्चित कर लिया है।
 
 
डैरेन सैमी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में 6000 से अधिक दर्शकों के सामने विंडीज महिलाओं ने तीन गेंदें शेष रहते इंग्लैंड को पराजित किया। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन बनाए थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर 117 रन बनाए और मैच जीत लिया। 
 
विंडीज टीम इसी के साथ अपने ग्रुप ए में शीर्ष पर रही और सेमीफाइनल में उसका मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होगा। हालांकि दिन का दूसरा मुकाबला उतना रोमांचक नहीं रहा जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश को 30 रनों से पराजित किया। विंडीज टीम ग्रुप ए में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रही जबकि इंग्लैंड पांच अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही। दक्षिण अफ्रीका (चार), श्रीलंका (तीन), बंगलादेश (शून्य) तीसरे, चौथे और क्रमश : पांचवें नंबर पर रहीं। 
 
22 नवंबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम अब भारत से मुकाबला करेगी जबकि एंटीगा के सर विवियन रिर्चड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम घरेलू विंडीज से अन्य सेमीफाइनल में उतरेगी। 
 
घरेलू टीम के समर्थन के लिए बड़ी संख्या में घरेलू दर्शक स्टेडियम पहुंचे जिन्हें इंग्लैंड और विंडीज के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। विंडीज टीम ने टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और 50 रन के मामूली स्कोर पर इंग्लैंड के छह विकेट उखाड़ दिए। बाद में सोफिया डंकली (35) और आन्या श्रबसोल (29) ने 58 रन की साझेदारी कर टीम को आठ विकेट पर 115 तक लड़ने लायक स्कोर दिया। 
 
हालांकि विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही और श्रबसोल ने अपने पहले ओवर में ही हेली मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर को बोल्ड कर दिया। लेकिन डियांड्रा डॉटिन (46) और शीमेन कैम्पबेल (45) ने 68 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। जब विंडीज को 18 गेंदों पर 26 रनों की जरूरत थी तब कैम्पबेल को दो बार जीवनदान भी मिला। 
 
इंग्लैंड की तरफ से श्रबसोल ने 10 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। विंडीज के लिए डॉटिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ग्रुप ए के अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 109 रन बनाए। उसकी पारी में बंगलादेश ने अच्छी गेंदबाजी की और सलमा खातुन ने 20 रन पर तीन विकेट और खादिजा तुल कुबरा ने 18 रन पर दो विकेट लिए। लेकिन उसकी बल्लेबाजी खराब रही और बंगलादेश निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 79 रन ही बना सका। दक्षिण अफ्रीकी की पारी में 25 रन बनाने वाली मरियाना कैप प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी