सिडनी। जब आपकी नीयत नेक हो तो ऊपर वाला भी आपका साथ देता है। ऐसा ही कुछ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ हुआ, जब आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में वह इंग्लैंड के खिलाफ बिना एक गेंद खेले फाइनल में पहुंच गई।
आईसीसी के नियम : असल में बारिश और खराब मौसम के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे (अतिरिक्त दिन) नहीं रखा था और नियमों के अनुसार ग्रुप में टॉप करने वाली टीम को फाइनल में खेलने का हक था, लिहाजा यह हक भारत को मिल गया।
आज ही ऑस्ट्रेलिया को खेलना है : ग्रुप बी की टॉप टीम दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप ए में दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार को ही दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलना है। यदि बारिश के कारण यह मैच भी धुल जाता है तो 4 बार की चैंपियन व मेजबान ऑस्ट्रेलिया निराश होगा, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को फाइनल खेलने का हक मिल जाएगा।