जोंटी रोड्स ने कहा, भारत के पास संतुलित टीम लेकिन ICC World Cup सभी के लिए खुला

सोमवार, 13 मई 2019 (19:08 IST)
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स का कहना है कि भारत के पास भले ही शानदार 15 खिलाड़ी हों लेकिन विश्व कप में कोई प्रबल दावेदार नहीं है और प्रारूप में बदलाव के कारण सभी के लिए रास्ते खुले हैं।
 
विश्व कप 2019 राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें सभी 10 टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। रोड्स ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम संतुलित है लेकिन बाकी टीमें भी पीछे नहीं हैं।
 
रोड्स ने कहा कि भारत के पास भले ही 15 शानदार खिलाड़ी हों लेकिन 6 दूसरी टीमें भी पीछे नहीं हैं। विश्व कप में कुछ बेहद मजबूत टीमें हैं और हालात के अनुरूप अंतिम एकादश पर सब निर्भर करेगा। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को साउथेम्पटन में करेगी।
 
रोड्स ने कहा कि भारत के पास अपार अनुभव है। जसप्रीत बुमराह जैसे युवा खिलाड़ी को भी डैथ ओवरों में गेंदबाजी का इतना अनुभव है। भारत के साथी ही शीर्ष 6 टीमें भी प्रबल दावेदार होंगी। इनमें में विंडीज की बात नहीं कर रहा। उसने फिर से अच्छा प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं है और प्रारूप को देखते हुए सभी के लिए रास्ते खुले हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी