Kevin Pieterson on Virat Kohli IND vs ENG Test Series : भारत के स्टार बैट्समैन विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा व्यक्तिगत कारणों से England के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हटने के फैसले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pieterson) ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कोहली पांच मैचों की सीरीज के हैदराबाद और विशाखापत्तनम टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
BCCI ने कहा, “विराट ने इस बारे में कप्तान Rohit Sharma, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और यह भी कहा है कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वह पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
यहां तक कि BCCI ने Media और Fans से अनुरोध किया कि वे विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों पर अटकलें लगाने से बचें।।
यह खबर BCCI ने 22 जनवरी को दी और 22 जनवरी के लिए Virat Kohli को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha Ayodhya) के लिए अयोध्या का भी आमंत्रण मिला था लेकिन उन्हें वहां भी नहीं देखा गया।
इसे लेकर Cricket Fans की अलग अलग प्रक्रिया थी किसी ने उनपर सवाल उठाए तो किसी ने चिंता जाहिर की, इन्ही के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Kevin Pieterson ने Virat Kohli को सपोर्ट करते हुए अपने X (Twitter) Account पर ट्वीट कर लिखा 'यदि कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से नाम वापस लेता है, तो उसका सम्मान करें' (If a sportsman pulls out for personal reasons, RESPECT IT! End of!)
If a sportsman pulls out for personal reasons, RESPECT IT!
End of!
If someone who is such an avid supporter of test cricket and so passionately loves playing for India chooses to miss two games, it must be a deeply compelling reason. So let us wish Virat Kohli well, hope this phase passes and that he returns happier.