24 साल बाद पाक दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्वागत किया प्रधानमंत्री इमरान खान ने

शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (16:53 IST)
इस्लामाबाद:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में बहु प्रारूप श्रृंखला खेलने के लिए स्वागत किया।

खान ने एक ट्वीट में लिखा, “ मैं 24 साल की अनुपस्थिति के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में स्वागत करता हूं। पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों में हमेशा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बहुत आदर और सम्मान रहा है और हम सभी एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और दिलचस्प श्रृंखला के लिए उत्सुक हैं। दोनों टीम को शुभकामनाएं। ”

I welcome the Australian cricket team to Pakistan after an absence of 24 yrs. Pakistan's cricket lovers have always had great respect & admiration for Australian cricket & we are all looking forward to a highly competitive & interesting series. Good luck to both teams.

— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 4, 2022
उल्लेखनीय है कि 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का यह पहला दौरा है। दोनों टीमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलेंगी। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों रिची बेनौद और अब्दुल कादिर के नाम पर टेस्ट सीरीज का नाम बेनौद-कादिर ट्रॉफी रखा गया है। टेस्ट सीरीज जहां 2021-23 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा होगी, वहीं वनडे सीरीज 2020-23 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी