इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दो जुड़वां भाई टीम में हुए शामिल!

शुक्रवार, 17 जून 2022 (16:57 IST)
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए गुरुवार को घोषित 14 सदस्यीय टीम में जुड़वा भाइयों को जगह दी है।

टीम में क्रेग ओवरटन पहले से ही है, जबकि जैमी ओवरटन नया चेहरा हैं।न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने अपने तेज़ गेंदबाज़ी क्रम को और मज़बूती प्रदान करते हुए जेमी ओवर्टन को अपने दल में शामिल किया हैं।

इंग्लैंड के लिए इससे पहले किसी जुड़वां भाइयों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। इस बात की संभावना कम है कि तीसरे टेस्ट मैच में दोनों भाइयों को अंतिम एकादश में मौका मिले। क्रेग को पहले दो टेस्ट मैच की तरह इस मुकाबले से भी बाहर बैठना पड़ सकता है।

We have added @JamieOverton to our Men's Test squad for the third LV= Insurance Test against New Zealand! #ENGvNZ

— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2022
28 वर्षीय जेमी इस सीज़न में अब तक सरे के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बनकर उभरे हैं। अपनी तेज़ गति से सभी को प्रभावित करने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है। एकादश में उन्हें शामिल करने की भारी संभावना है क्योंकि इंग्लैंड ने सीरीज़ में 2-0 की विजयी बढ़त ले ली है और उन्हें जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स के कार्यभार का ध्यान रखना होगा।

दोनों ही भाई है तेज गेंदबाज

अपने भाई क्रेग की तरह आयु वर्ग क्रिकेट के समय से जेमी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने और कमाल करने की उम्मीदें लगाई जा रही है। 2015 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के बावजूद जेमी को अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का इंतज़ार है।

काउंटी चैंपियनशिप के इस सीज़न में जेमी ने 21 विकेट झटके है। इसके अलावा टी20 ब्लास्ट प्रतियोगिता के सात मैचों में उन्होंने बल्ले के साथ भी अपना योगदान देते हुए 27 के औसत और 209 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ज़रूरत पड़ने पर वह निचले क्रम में अहम रन बनाकर दे सकते हैं।

जेमी मंगलवार दोपहर को बाक़ी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे। नए कोच ब्रेंडन मैलुलम और नए कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व में टेस्ट टीम की शुरुआत धमाकेदार रही है। यह जोड़ी तय करेगी कि एंडरसन, ब्रॉड और पॉट्स में से किसे आराम दिया जाएगा या नहीं। इन तीन तेज़ गेंदबाज़ों ने इस सीरीज़ में कुल मिलाकर 30 शिकार किए हैं।

पिछले टेस्ट के लिए चुने गए स्क्वॉड में लेग स्पिनर मैट पार्किंसन का बाहर होना दूसरा और आख़िरी बदलाव है। पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट में स्पिनर जैक लीच की सफल वापसी के बाद पार्किंसन को ड्रॉप किया गया है। बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक, जो दोनों मैचों में बेंच पर बैठे थे, टीम में बने हुए हैं।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, ऐलेक्स लीस, ज़ैक क्रॉली, ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो, बेन फ़ोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, क्रेग ओवर्टन, जेमी ओवर्टन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी