गाबा के उछाल का फायदा उठाएं, हेडन की भारतीय गेंदबाजों को सलाह

WD Sports Desk

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (12:13 IST)
India vs Australia Gabba Test :  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि वे शनिवार से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ‘चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन’ को लक्ष्य बनाएं और गाबा की पिच से मिलने वाले उछाल का फायदा उठाएं। एडिलेड में गुलाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था।
 
हेडन ने गाबा में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने के तरीके पर अपने विचार साझा किए।
 
उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘भारत को जब भी गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो उन्हें चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन पर थोड़ा और अधिक भरोसा करना चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें उछाल का उपयोग करने की जरूरत है। ’’
 
हेडन ने कहा, ‘‘ब्रिसबेन में तेज गेंदबाजी इकाई के लिए यह अहम चीज है। टेस्ट मैच क्रिकेट में लाल गेंद निश्चित रूप से अधिक परिचित है। ऑस्ट्रेलिया के पास गुलाबी गेंद से खेलने का हुनर ​​है, वे इससे बहुत मैच जीत चुके हैं। ’’
 
53 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाजों से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संभलकर खेलने को कहा।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए, उन्हें समय लेकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट में एक दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए। एक दिन से कम स्वीकार्य नहीं है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने पर भी भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए।’’  (भाष)

ALSO READ: IND vs AUS : ब्रिसबेन में बसे भारतीयों के लिए Christmas की रौनक के बीच त्योहार से कम नहीं गाबा टेस्ट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी