आखरी मैच धर्मशाला में खेला गया जहाँ इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने बाद 218 रन बनाए, भारत ने इसके जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक की मदद से 477 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड 195 पर ही ऑल आउट हो गई। जो रुट ने कोशिश तो की कि वे अपना शतक पूरा करले लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। उन्होंने 12 चौको की मदद से 84 रन बनाए।
यह भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का 100वां मैच था, जॉनी बेयरस्टो मैच तो छोड़िए इस पूरी सीरीज के दौरान फ्लॉप रहे। आज उनकी भारत के युवा खिलाड़ियों से बहस भी हुई। अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट चटकाए थे जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपने सौंवें टेस्ट को यादगार बना दिया, यह उनका टेस्ट क्रिकेट का 36वां 5 Wicket Haul है।