इससे पहले मेहमान भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और सीरीज में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को लगातार शुरुआती झटके दिए। बावजूद इसके दक्षिण अफ्रीका ने डि कॉक और वान डर डुसेन के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 144 रन की जबरदस्त साझेदारी और अंत में डेविड मिलर की 39 रनों की शानदार पारी की बदौलत 287 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। डि कॉक ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 130 गेंदों पर 124 रन बनाकर करियर का 17वां और भारत के खिलाफ छठा शतक जड़ा, वहीं वान डर डुसेन ने चार चौकों और एक छक्के के सहारे 59 गेंदों पर 52 और मिलर ने तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 38 गेंदों पर 39 रन बनाए।