रांची। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 10 मार्च से शुरू होगी।
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की मीडिया मैनेजर प्रिया ओझा ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 से 20 मार्च तक होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री 10 मार्च से शुरू होगी और यह 15 मार्च तक जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि टिकटों की कीमत 250 से लेकर 2,500 रुपए तक रखी गई है और क्रिकेट प्रशंसक सुबह 10 से 1 बजे और दोपहर 2 से 4 बजे तक स्टेडियम के पश्चिमी गेट स्थित टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं। (वार्ता)