सिद्धेश लाड ने 40 गेंदों में सात चौकों की मदद से 36, अक्षर पटेल ने 52 गेंदों में 23 और दीपक चाहर ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए। इंग्लैंड लायंस की तरफ से जैमी ओवर्टन ने 24 रन पर तीन विकेट और टॉम बैली ने 23 रन पर दो विकेट लिए। बेन डकेट ने 86 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर इंग्लिश टीम को अकेले अपने दम पर जीत दिलाई।
इंग्लैंड लायंस ने अपने आठ विकेट 95 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन डकेट ने डटकर खेलते हुए भारत ए को क्लीन स्वीप करने का मौका नहीं दिया। भारत ए की तरफ से दीपक चाहर ने 25 रन पर तीन विकेट, राहुल चाहर ने 43 रन पर तीन विकेट और अक्षर पटेल ने 22 रन पर दो विकेट लिए।