भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को दी फॉलोऑन की शर्मिंदगी

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 (19:42 IST)
मैसुरु। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (30 रन पर तीन विकेट) और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शाहबाज नदीम (32 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को दूसरे गैर-आधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को फॉलोआन की शर्मिंदगी झेलने के लिए मजबूर कर दिया। 

 
 
इंग्लैंड लायंस की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 140 रन पर ढेर हो गई। भारत ए ने पहली पारी में 392 रन बनाए थे। भारत ए को इस तरह पहली पारी में 252 रन की बढ़त मिली और उसने मेहमान टीम को फॉलोआन करा दिया। इंग्लैंड लायंस ने दिन का खेल समाप्त हो तक बिना कोई विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 228 रन की जरुरत है। 
 
भारत ए ने सुबह तीन विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 392 रन पर समाप्त हुई। करुण नायर अपने कल के 14 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। श्रीकर भरत ने 53 गेंदों पर 46, शाहबाज नदीम ने 11, मयंक मार्केंडे ने 11 और वरुण अरुण ने 16 रन बनाए। 
 
भारत ए के स्कोर में 29 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। इंग्लैंड लायंस की तरफ से जैक चैपल ने 60 रन पर चार विकेट और डैनी ब्रिग्स ने 71 रन पर तीन विकेट लिए। 
 
इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम 48.4 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। सैनी ने 30 रन पर तीन विकेट, नदीम ने 32 रन पर तीन विकेट, अरुण ने 47 रन पर दो विकेट और जलज सक्सेना ने 10 रन पर दो विकेट लिए। 
 
इंग्लिश टीम की पारी में ओली पोप 25 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे। मैक्स होल्डन ने 19, बेन डकेट ने 15, स्टीवन मुलानी ने 19, लुईस ग्रेगरी ने 11, डोमिनिक बेस ने 16 और टाम बैली ने नाबाद 13 रन बनाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी