जो काम रोहित विराट ना कर सके वो ए टीम ने कर दिखाया, बांग्लादेश को दी पारी से करारी हार
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (15:27 IST)
सिलहट:भारत ने वनडे सीरीज भले ही 2-0 से गंवा दी हो लेकिन टेस्ट सीरीज में भारत ए ने बांग्लादेश को बड़ी हार देकर फैंस का दुख थोड़ा कम तो किया है। अब फैंस उम्मीद करेंगे कि टेस्ट प्रारुप में मिली यह जीत टेस्ट सीरीज तक जारी रहे।
बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के छह विकेट की मदद से भारत ए ने दूसरे और आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रन से हरा दिया ।इस प्रदर्शन के साथ ही सौरभ ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला के लिये भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेने का दावा भी पुख्ता कर लिया ।
पहली पारी में 310 रन से पिछड़ने वाली बांग्लादेश ए टीम दूसरी पारी में 79.5 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई।पहली पारी में बांग्लादेश के 252 रन के जवाब में भारत ए ने 562 रन बनाये थे जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के 157 रन शामिल हैं ।ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सौरभ ने 30 ओवर में 74 रन देकर छह विकेट चटकाये ।
India A bowlers were on a roll on the final day as they skittled out Bangladesh A for 187 to complete a big win by an innings and 123 runs. India A also won the 2-match series 1-0. pic.twitter.com/cpUvFvjsnA
बांग्लादेश ए को तीसरे सत्र में विकेट गंवाये बिना ड्रॉ की उम्मीद थी क्योंकि पूर्व कप्तान मोमिनुल हक क्रीज पर थे । वह हालांकि छह रन बनाकर विकेटकीपर कोना भरत की कुशल स्टम्पिंग का शिकार हो गए।सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (नाबाद 93) अकेले किला लड़ाते रहे और शहादत हुसैन (29) के साथ 54 रन की साझेदारी भी की । सौरभ ने इस साझेदारी को तोड़ा और यश धुल ने कैच लपका।नवदीप सैनी ने 16 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिये । वहीं उमेश यादव ने 15.5 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाये।