न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। फिलिप्स ने 80 गेंदों पर 65 रन में 9 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान एवं ओपनर हामिश रदरफोर्ड ने 79 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 40 रन, विल यंग ने 26 रन, रचिन रवींद्र ने 12 रन, और टिम सीफर्ट ने 30 रन बनाए।