भारत ए बनाम बांग्लादेश ए तीसरा वनडे रविवार को

शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (16:47 IST)
बेंगलुरु। दूसरे वनडे में बांग्लादेश 'ए' के हाथों शिकस्त के बाद भारत 'ए' रविवार को यहां तीसरे और अंतिम अनधिकृत एकदिवसीय मैच में जीत के साथ 3 मैचों की श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा, जो अभी 1-1 से बराबर चल रही है।
उन्मुक्त चंद की अगुआई वाली भारत 'ए' ने पहले वनडे में बांग्लादेश को 96 रन से हराया था। गुरकीरत सिंह ने इस मैच में 65 रन की पारी खेलने के अलावा अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 5 विकेट भी हासिल किए थे।
 
बांग्लादेश 'ए' ने हालांकि दूसरे मैच में 65 रन की जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। नासिर  हुसैन ने बांग्लादेश की ओर से शुक्रवार को ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक जड़ा और फिर 5 विकेट भी चटकाए।
 
श्रृंखला के लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहा भारतीय शीर्ष क्रम अब रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा।
 
भारत ने मध्यक्रम की बदौलत पहले मैच में 322 रन बनाए थे लेकिन पिछले मैच में मध्यक्रम ने भी नासिर की ऑफ स्पिन और रुबेल हुसैन की मध्यम गति की गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए थे। रुबेल ने 4 विकेट चटकाए थे। 
 
सुरेश रैना पिछले 2 मैचों में सिर्फ 35 रन बना पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली श्रृंखला से पहले उनकी नजरें बल्लेबाजी का बेहतर अभ्यास करने पर टिकीं होंगी।(भाषा)  

वेबदुनिया पर पढ़ें