इंडिया ए की तरफ से शुभमन ने 190 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से सर्वाधिक 136 रन बनाए और रहाणे ने 148 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के के सहारे नाबाद 101 रन की पारी खेली जबकि विजय शंकर ने 103 गेंदों में 9 चौके के सहारे 66 रन बनाए। इसके अलावा हनुमा ने 73 गेंदों में 9 चौके के सहारे 59 रन और पुजारा ने 53 रन की पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा।
इससे पहले पुजारा और शुभमन ने चौथे दिन का खेल शुरु होने पर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 139 रन की बड़ी साझेदारी हुई। पुजारा नाथन जी स्मिथ की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और यह साझेदारी टूट गई। पुजारा के आउट होने के बाद शुभमन ने रहाणे के साथ साझेदारी शुरु की लेकिन यह साझेदारी सिर्फ 38 रन तक ही चल सकी और शुभमन इडी नट्टल की गेंद पर टिम सेफर्ट को कैच थमा बैठे।
इन दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रहाणे ने शंकर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 120 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। शंकर के आउट होने के बावजूद रहाणे क्रीज पर टिके रहे और भारत को 81 रन की बढ़त दिला दी लेकिन आखिरी दिन होने के कारण मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड की ओर से नट्टल ने 98 रन देकर 2 विकेट और जी स्मिथ ने 54 रन तथा ब्लेयर टिकनर ने 71 रन देकर एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ए ने पहली पारी में डेरिल मिशेल के 222 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के के सहारे नाबाद 103, ग्लेन फिलिप्स के 65 और विकेटकीपर बल्लेबाज डेन क्लेवर के 53 रन की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत 9 विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।