भारत 'ए' ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 154 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया 'ए' की पारी को 19.2 ओवरों में 117 रनों पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 18 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद रोड्रिग्स और विकेटकीपर तानिया भाटिया (13) ने 52 रनों की साझेदारी की। रोड्रिग्स ने 29 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए।