चेपॉक की पिच लाल मिट्टी की तो काली पर अभ्यास क्यों कर रहीं टीमें, क्यूरेटर ने दिया जवाब (Video)

WD Sports Desk

बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (12:51 IST)
INDvsBANGभारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दो दिनों तक लाल मिट्टी वाली पिच पर अभ्यास करने के बाद मंगलवार को यहां काली मिट्टी से बनी पिच पर अभ्यास किया, जिसे स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है।

दो मैचों की श्रृंखला का शुरुआती टेस्ट गुरुवार को यहां लाल मिट्टी वाली पिच पर खेले जाने की संभावना है, जो तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार होती है। शहर में पिछले दो सप्ताह से पड़ रही अधिक गर्मी के कारण हालांकि पिच के बर्ताव पर असर पड़ सकता है।

एक अनुभवी पिच क्यूरेटर ने ‘PTI-(भाषा)’ से कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह से चेन्नई में बहुत गर्मी है, तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है।  मुझे पता चला है कि पिच पर पर्याप्त पानी डाला जा रहा है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा अत्यधिक गर्मी के कारण पिच खुरदरी होती जायेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में मैच के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों का महत्व बढ़ जायेगा। यही कारण हो सकता है कि बल्लेबाज स्पिनरों की मददगार पिचों पर अभ्यास कर रहे हैं।’’

Sound

We bring you raw sounds  from #TeamIndia nets as they gear up for Test Cricket action #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8SvdTg29J7

— BCCI (@BCCI) September 17, 2024
भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने हाल ही माना था कि भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका दौरे पर स्पिन की चुनौती से निपटने में विफल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ श्रीलंका ने हमेशा परेशान किया। भारतीय टीम का ध्यान अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में अच्छा करने पर है। टीम ऐसे में स्पिन का सामना करने के मामले में बैकफुट पर चली गयी है, जो हमेशा से उसकी मजबूती मानी जाती रही है।’’

भारतीय टीम बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग ले सकती है। टीम मंगलवार को धूप और गर्मी के बीच अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया।

Bangladesh team's practice session at the M. A. Chidambaram Stadium in Chennai.#BCB #Cricket #INDvBAN #WTC25 pic.twitter.com/rQiI9Wi24U

— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 17, 2024
मैच के लिए चुनी गयी लाल मिट्टी वाली पिच को देखते हुए अगर भारतीय टीम प्रबंधन तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैच में उतरे तो हैरानी नहीं होनी चाहिये। टीम में कुलदीप यादव की जगह आकाश दीप या यश दयाल को मौका मिल सकता है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे से पहले टीम के तेज गेंदबाजों को परखना चहेगी।बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जायेगा और टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनरों के खेलने की पूरी संभावना होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी