सीरीज की शुरूआत होने से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 14 मुकाबले हुए थे और दोनों ही टीमें 7-7 जीत के साथ बराबरी पर खड़ी थी। अब सीरीज के 4 मैच हो चुके हैं और दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर खड़ी है। कुल मैचों में 9-9 की जीत के बाद अब फैसला आखिरी मैच पर जा टिका है। कौन जीतेगा आपस में खेला जाने वाला 10वां मुकाबला।
भारत ने चौथे मैच में इंग्लैंड के मुकाबले हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को आठ विकेट पर 177 रन पर रोक कर सीरीज में बराबरी हासिल करने वाली जीत अपने नाम की। इंग्लैंड ने इससे पहले तीसरा मैच आठ विकेट से जीता था, जबकि भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीत कर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की थी। इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था।
भारत के लिहाज से अच्छी बात यह है कि टॉस हारकर ओस में गेंदबाजी करके वह चौथा मैच जीता है। इससे पांचवे टी-20 में यह बात तय हो जाएगी कि विराट कोहली जब टॉस के लिए आएंगे तो उन्हें टॉस हारने की चिंता नहीं होगी। टेस्ट और टी-20 सीरीज मिलाकर कोहली अब तक सिर्फ दो ही टॉस जीत पाए हैं। चौथे टी-20 के नतीजे ने यह बता दिया कि यह सीरीज अब टॉस जीतो और मैच जीतो सीरीज नहीं रही है। टॉस का जीतना पांचवे टी-20 में सोने पर सुहागा जैसा होगा।