भारत के चैंपियनशिप तालिका में 430 अंक हो गए हैं और वह न्यूज़ीलैंड से 10 अंक आगे है जिसके 420 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 332 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जीत प्रतिशत के लिहाज से भारत 71.7 प्रतिशत के साथ पहले, न्यूज़ीलैंड 70.0 प्रतिशत के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 352 अंकों और 65.2 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है।(वार्ता)