भारत ए की तरफ से कप्तान अनुजा पाटिल ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। प्रिया पूनिया ने 13, सरीका कोली ने 11, सोरहाना आशा ने 11 और कविता पाटिल ने 14 रन बनाए। मैगन शट ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि एलिस पैरी को 14 रन पर दो विकेट और अमांडा वेलिंगटन को 11 रन पर दो विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलियाई पारी में मूनी ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 83 गेंदों पर 115 रन में 18 चौके लगाए। एश्लेग गार्डनर ने मात्र 44 गेंदों पर नौ चौके और छ: छक्के उड़ाते हुए 90 रन ठोके। ओपनर निकोल बोल्टन ने 38 गेंदों पर 58 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि पैरी ने 58 गेंदों पर 65 में नौ चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 8 मार्च को भारत ए के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। मेहमान टीम इसके बाद बड़ौदा रवाना होगी, जहां वह भारतीय टीम के साथ तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी।