आखिरी बार चैम्पियंस टी20 लीग का आयोजन 2014 में हुआ था जब Chennai Super Kings (CSK) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को हराकर खिताब जीता था। उस समय भारत से तीन, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से दो दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक एक टीम ने इसमें भाग लिया था।
भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लांच के लिए खेलोमोर से साझेदारी के मौके पर उन्होंने कहा , मुझे लगता है कि चैम्पियंस लीग समय से पहले की पहल थी। उस समय टी20 क्रिकेट इतना परिपक्व नहीं हुआ था। लेकिन अब है।
उन्होंने कहा , Cricket Australia, ECB और BCCI इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं। इसके लिए ICC के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है। हो सकता है कि पहली चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट में हो जिसमें WPL (Women Premier League), द हंड्रेड (The Hundred) और महिला बिग बैश लीग (Big Bash) की टीमें खेलेंगी। (भाषा)