नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में समाप्त हुई हाईवोल्टेज और विवादों से भरपूर रही टेस्ट सीरीज ने प्रशंसकों की संख्या के मामले में पिछले तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रसारण श्रोता अनुसंधान परिषद (बार्क) के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को रिकॉर्डतोड़ संख्या में प्रशंसकों ने टीवी पर देखा। इसके अलावा भारत-इंग्लैंड वन-डे सीरीज को पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक रेटिंग दी गई है। दोनों देशों के बीच हुई टेस्ट सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स पर लगभग 17.4 करोड़ लोगों ने देखा।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को 2-1 से जीता। भारत ने इसी के साथ अपने पिछले 13 मैचों में 10 में जीत दर्ज की थी। स्टार इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उसने हाल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड ,बंगलादेश और ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है। भारतीय टीम ने टेस्ट के अलावा वन-डे तथा ट्वेंटी-20 में भी बेहतरीन खेल जारी रखा है जिसकी वजह से दर्शकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।