* विराट कोहली और रहाणे के अर्धशतक।
* 20 ओवर बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 101 रन। कोहली और रहाणे 45-45 रन बनाकर खेल रहे हैं।
* विराट कोहली और रहाणे में अर्धशतकीय साझेदारी। भारत का स्कोर 17.2 ओवर में एक विकेट पर 83 रन।
* 11 ओवर बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 50 रन।
* पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 19/0 था, लेकिन अगले ही ओवर में रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा।
* अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी का आगाज़ किया और चार ओवर में 18 रन बना दिए। इस दौरान रहाणे ने दो और शर्मा ने एक चौका लगाया।
* 7 रनों के निजी स्कोर पर कुल्टर नाइल ने रोहित को अपनी ही गेंद पर लपक लिया।
* भारतीय टीम वनडे सीरीज़ का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।