भारत के खिलाफ प्रयोग करेगा ऑस्ट्रेलिया

शनिवार, 24 जनवरी 2015 (23:44 IST)
सिडनी।  त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुका ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 26 जनवरी को होने वाले अगले मैच में अपनी एकादश में प्रयोग करेगा। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम केमुख्य कोच डैरन लेहमैन ने शनिवार को कहा कि वह सिडनी मैदान में होने वाले इस मुकाबले में अपनी एकादश के साथ प्रयोग करेंगे और इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में बडा बदलाव देखने को मिल सकता है। 
 
इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को मिली मुश्किल जीत के बाद चयनकर्ताओं ने टीम में कप्तान जार्ज बैली, ओपनर डेविड वार्नर और मिशेल मार्श को दोबारा शामिल कर लिया है। बैली एक मैच के निलंबन के बाद टीम में लौटेंगे। 
 
भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही त्रिकोणीय श्रंखला के फाइनल में जगह बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया का अगला लक्ष्य आगामी विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करना है।
 
लेहमैन ने कहा है कि सोमवार को भारत के खिलाफ  सिडनी में होने वाले मुकाबले के लिए टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें